सोशल मीडिया पर नजर रखना हम सबकी जिम्मेदारी : नैंसी सहाय

देवघर। अयोध्या मामले को लेकर देवघर की डीसी नैंसी सहाय ने कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये हैं। उन्होंने शनिवार को कहा है कि अफवाह, भ्रमक तथ्य, सामाजिक समरसता के विरुद्ध तथ्य पोस्ट होने पर संबंधित थाना को भी तत्काल सूचना दें। व्हाट्सएप के एडमिन को सेटिंग्स को केवल ‘एडिम्स द्वारा संदेश’ में बदल दें। ग्रुप के किसी सदस्य द्वारा गलतबयानी, बिना पुष्टि के समाचार जो अफवाह बन जाय आदि पोस्ट किए जाने पर या सामाजिक समरसता बिगाड़ने वाले पोस्ट पर ग्रुप एडमिन तत्काल उसका खंडन करें। साथ ही उस सदस्य को ग्रुप से तुरंत हटायें और उसकी जानकारी प्रशासन को दे। ग्रुप एडमिन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं होने पर उन्हें भी इसका दोषी माना जाएगा और उनके विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा है कि किसी भी धर्म के नाम पर भावनाओं को आहत करने वाले पोस्ट किसी भी ग्रुप में डाले जाने पर समाज में तनाव उत्पन्न होने की संभावना रहती है। ऐसे पोस्ट करने या किसी अन्य ग्रुप को फॉरवर्ड करने पर आईटी एवं आईपीसी की सुसंगत धाराओं के आधार पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। ग्रुप एडमिन की भी जिम्मेवारी को देखते हुए कार्यवाई निर्धारित की जाएगी।

This post has already been read 6646 times!

Sharing this

Related posts