मोदी-शाह की झारखंड में स्थिर सरकार के लिए लोगों से मतदान की अपील

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार को झारखंड में एक बार फिर से पूर्ण बहुमत वाली स्थिर सरकार के लिए मतदाताओं से बड़ी संख्या में मतदान की अपील की। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट संदेश में कहा, झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए आज मतदान का पहला चरण है। सभी मतदाताओं से मेरा अनुरोध है कि वे अपना वोट जरूर डालें। अमित शाह ने ट्वीट संदेश में कहा, झारखंड को भ्रष्टाचार व नक्सलवाद से मुक्त रखने और यहां विकास की गति को बनाये रखने के लिए पुनः एक स्थिर, निर्णायक और पूर्ण बहुमत वाली सरकार आवश्यक है। प्रथम चरण के सभी मतदाताओं से अपील करता हूं कि अधिक से अधिक संख्या में मतदान कर झारखंड को विकास के पथ पर अग्रसर रखने में योगदान दें। भाजपा के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, झारखंड के विकास की गति को निरंतर बनाए रखने के लिए एक ईमानदार, पारदर्शी और समर्पित सरकार की जरूरत है। आज मैं प्रथम चरण के सभी मतदाताओं से अनुरोध करता हूं, अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करे, आपके वोट की ताकत ही झारखंड के विकास का आधार है। उल्लेखनीय है कि झारखंड विधानसभा के पहले चरण के तहत छह जिलों की 13 विधानसभा सीटों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान जारी है।

This post has already been read 6174 times!

Sharing this

Related posts