यूएनजीए को संबोधित करने के लिए मोदी न्यूयॉर्क रवाना

ह्यूस्टन। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ह्यूस्टन में ऐतिहासिक कार्यक्रम ‘हाउडी मोदी’ में शिरकत करने के बाद संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) को संबोधित करने और अन्य ‘बहुपक्षीय एवं द्विपक्षीय’ कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए न्यूयॉर्क रवाना हो गए। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया, ‘‘ अलविदा टेक्सास। ह्यूस्टन की अद्भुत एवं ऐतिहासिक यात्रा के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी यूएनजीए74 को संबोधित करने और अन्य बहुपक्षीय तथा द्विपक्षीय कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए न्यूयॉर्क रवाना हो गए।’’ न्यूयॉर्क रवाना होने से पहले मोदी ने ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम में भारतीय अमेरिकियों को संबोधित किया था। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने भी यहां उनके साथ मंच साझा किया था। इस दौरान दोनों नेताओं ने एक दूसरे की उपलब्धियों की सराहना करते हुए आतंकवाद से लड़ने का संकल्प लिया। मोदी ने इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सभी प्रवासी भारतीयों से हर वर्ष पांच ऐसे परिवारों को भारत भेजने का आग्रह किया, जो भारतीय नहीं हैं, ताकि देश में पर्यटन बढ़े। मोदी ने कहा, ‘‘ क्या आप मेरे लिए कुछ कर सकते हैं? एक छोटा सा निवेदन है। मैं यह विश्वभर में रहने वाले सभी भारतीयों से कह रहा हूं। आप तय कीजिए कि आप हर वर्ष कम से कम पांच गैर भारतीय परिवारों को पर्यटक के तौर पर भारत भेजें।’’ प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने इस संदेश का वीडियो अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर साझा किया है।

This post has already been read 6908 times!

Sharing this

Related posts