नारी शक्ति को मजबूत करने की दिशा में मोदी व रघुवर सरकार काम कर रहीः स्मृति ईरानी


मेदिनीनगर । केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि छतरपुर के लोगों की तालियों की गड़गड़ाहट ने पाप करने वाले लोगों का दिल दहला दिया होगा। एकबार फिर भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने की आपकी मंशा मैं साफ देख रही हूं। सभी को संकल्प लेना चाहिए कि राज्य में अच्छी शिक्षा और स्वास्थ्य मिले। साथ ही भारत के नवनिर्माण में झारखंड की अग्रिम भूमिका हो।स्मृति ईरानी रविवार को पलामू जिले के छतरपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार पुष्पा देवी के पक्ष में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित कर रही थीं।

 उन्होंने कहा कि केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार जब से सत्ता में आई राष्ट्र और राज्य का समुचित विकास प्रगति की राह पर तेज रफ्तार से चल पड़ा। पीएम मोदी कहते हैं कि राष्ट्र की सच्ची प्रगति चाहिए तो महिलाओं को अहम भूमिका में आगे आना होगा। वो समय गया जब लोग कहते थे कि महिलाओं का उत्थान होगा। आज हर कदम पर नारी शक्ति को मजबूत करने की दिशा में नरेंद्र मोदी और रघुवर दास की सरकार काम कर रही है।

पांच वर्ष पूर्व जब मैं रांची आयी थी तो सोचती थी कि इन टूटी सड़कों से 108 की एम्बुलेंस कैसे गरीबों के घरों तक पहुंचेगी, पर आज खुशी है कि रघुवर दास की सरकार ने दूरदराज और सुदूरवर्ती गांवों को भी पक्की सड़क से जोड़कर गरीबों के घरों तक एम्बुलेंस पहुंचा दी। इससे दो लाख 25 हजार मरीजों तक स्वास्थ्य सेवा पहुंचाई गई। जबकि इससे पहले परिजन मरीज को खाट पर लाद कर तो साइकिल या कंधे पर बिठाकर अस्पताल की खोज करते थे, लेकिन आज उनके घर तक एम्बुलेंस जाकर सेवा दे रही है।उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार ने राज्य में कई मेडिकल कॉलेज खोले।

इससे लोगों को अच्छी स्वास्थ्य व्यवस्था मिली है। हिन्दुस्तान में एक वक्त था कि गरीब घरों में जन्मी महिलाएं अपने मान-सम्मान के लिए अपने पति, बाप, भाई और बेटों से कहती कि घर में एक शौचालय बनवा दो, पर वे विवश-लाचार शौचालय की कल्पना भी नहीं कर पाते, लेकिन केंद्र की सरकार ने देश के हर घर में शौचालय बनवा कर मां-बहनों का सम्मान बचाने का काम किया।भाजपा से पूर्व की सरकार में बैठे नेता चुनाव आते गांव में गरीबों के घर जाकर उनकी रोटी लेकर खाते और तस्वीर खिंचवाते, पर नरेंद्र मोदी की सरकार ने गरीबों से रोटी लेने नहीं, बल्कि देने का काम किया है।

इस मौके पर कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी, छतरपुर से भाजपा उम्मीदवार पुष्पा देवी, मेदिनीनगर की महापौर अरुणा शंकर, विधानसभा प्रभारी बिपिन सिंह, सह प्रभारी श्याम बाबू, भोला सिंह, उदय शुक्ला, जिला उपाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह, रामविलास राम, पड़वा अध्यक्ष मेघनाथ मेहता, लठेया मंडल अध्यक्ष धीरज सिंह, नौडीहा मंडल अध्यक्ष बीएन सिंह, छतरपुर मंडल अध्यक्ष नरेश यादव, मनोज गुप्ता, चंदन यादव, जितेंद्र गुप्ता, रामप्रसाद शर्मा, तनवीर खान, सरताज खान, रामनाथ चंद्रवंशी, पर्यावरणविद कौशल जायसवाल, जगदीश यादव, मुरली गुप्ता सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

This post has already been read 8937 times!

Sharing this

Related posts