काठमांडू । नेपाल के तीसरे सबसे बड़े शहर ललितपुर में मोबाइल कंपनी के सामने ब्लास्ट होने से शनिवार को तीन लोग घायल हो गए जिसमें एक की मौत इलाज के दौरान हो गई। पुलिस के प्रवक्ता उत्तम राज सुबेदी ने बताया कि निसिल मोबाइल ऑपरेटर कंपनी (एन सेल) के सामने जब विस्फोट हुआ उस समय कंपनी के सामने से कुछ युवक गुजर रहे थे । उनमें से विस्फोट से तीन लोग घायल हुए जिसमें एक की मौत हो गयी और दो का इलाज अभी भी किया जा रहा है।
सुबेदी ने बताया कि इस ब्लास्ट को लेकर छह आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। अभी तक किसी भी संगठन ने इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है। नेपाल के गृह मंत्री राम बहादुर थापा ने बताया कि घायलों के इलाज का खर्च गृह मंत्रालय द्वारा वहन किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि एन सेल कंपनी मलेशिया बेस्ड एक्साइटा ग्रुप का हिस्सा है।
This post has already been read 7345 times!