शेयर बाजार की मिली-जुली शुरुआत

मुंबई। घरेलू और वैश्विक सकारात्मक संकेतों के बीच शुरुआती कारोबार में शुक्रवार को सेंसेक्स बढ़त के साथ खुला। बीएसई का 30 कंपनियों वाला शेयर सूचकांक 37,244.34 अंक के स्तर को छूने के बाद 9.23 अंक यानी 0.02 प्रतिशत की तेजी के साथ 37,113.51 अंक पर चल रहा है। वहीं निफ्टी 4.95 अंक यानी 0.04 अंक टूटकर 10,977.85 अंक पर चल रहा है। पिछले सत्र के कारोबार में सेंसेक्स 37,104.28 अंक और निफ्टी 10,982.80 अंक पर बंद हुआ था।ब्रोकरों के अनुसार भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा नीतिगत ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद के बीच वैश्विक बाजारों के सकारात्मक संकेत से घरेलू बाजार प्रभावित रहे। इसी बीच ब्रेंट कच्चा तेल की कीमत 60.21 डॉलर प्रति बैरल पर है। आरंभिक आंकड़ों के अनुसार बृहस्पतिवार को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 783.55 करोड़ रुपये की लिवाली की। अमेरिका और चीन के बीच व्यापार तनाव कम होने की उम्मीदों का असर भी शेयर बाजार पर दिखा है। अमेरिका के वित्त मंत्री स्टीवन म्नूचिन ने बृहस्पतिवार को कहा कि अमेरिका चीन के साथ व्यापार मुद्दों पर ‘अर्थपूर्ण प्रगति’ करना चाहता है। इस बीच यूरोपीय केंद्रीय बैंक ने ब्याज दरों में कटौती करने और आर्थिक प्रगति के लिए कदम उठाने की भी घोषणा की है।

This post has already been read 5925 times!

Sharing this

Related posts