जयनगर। थाना क्षेत्र अंतर्गत घरौंजा पंचायत के ग्राम मसौवा में एक नाबालिग लड़की को बहला- फुसलाकर भगा ले जाने एवं पांच लाख रूपये रंगदारी मांगने का मामला प्रकाश में आया है। इस सबंध में नाबालिग की मां ने जयनगर थाना में आवेदन देकर मामला दर्ज किया है। आवेदन में कहा है कि 3 अप्रैल की सुबह मेरी पुत्री शौच करने को लेकर घर से बाहर निकली थी और देर शाम तक घर नहीं लौटी। बाद में काफी खोजबीन किया गया परंतु कोई पता नहीं चला। वहीं 4 अप्रैल की रात में बेटी के मोबाइल से एक फोन आया कि मेरा नाम काशी पासवान कटीया का रहने वाला हूं, तुम्हारी बेटी को उठाकर ले आया हूं अगर उसको सुरक्षित चाहते हो तो 5 लाख रूपये का इंतजाम करो नहीं तो तुम्हारी बेटी की इज्जत खराब करते हुए जान मार दिया जाएगा। आवेदन मे मां ने यह भी कहा कि जब काशी पासवान के घर पूछताछ करने गए तो काशी पासवान के पिता बालेश्वर पासवान ने हम लोगों को धमकाकर घर से बाहर निकाल दिया और बोला कि तुम्हारी बेटी मेरे बेटे के साथ है जो बिगाड़ना है बिगाड़ लो। इधर पुलिस ने आवेदन पर मामला दर्ज करते हुए शुक्रवार की रात नाबालिक के साथ काशी पासवान को गिरफ्तार कर लिया। शनिवार को पुलिस ने काशी पासवान को जेल तथा नाबालिग को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
This post has already been read 7491 times!