माइक्रोसॉफ्ट की अनूठी पहल, हफ्ते में चार दिन काम करके 40 प्रतिशत बढ़ी उत्पादकता

टोक्यो। माइक्रोसॉफ्ट ने जापान की अपनी यूनिट में कर्मचारियों के लिए अनूठी पहल की है। कंपनी ने एक महीने के लिए वर्क-लाइफ च्वाइस चैलेंज समर 2019 किया। इसमें माइक्रोसॉफ्ट जापान ने अपने 2300 कर्मचारियों को सप्ताह में दो दिन के बजाय तीन दिन का अवकाश दिया। इन कर्मचारियों से हफ्ते में केवल चार दिन ही काम करवाया गया। हफ्ते में तीन दिन की छुट्टी के बदले कर्मचारियों को किसी भी तरह से अपने बाकी छुट्टियों के साथ कोई समझौता नहीं करना पड़ा। माइक्रोसॉफ्ट जापान के इस कदम का असर बेहद उत्साहजनक रहा। तीन दिन का अवकाश देने से कंपनी की उत्पादकता 39.9 प्रतिशत बढ़ गई। इतना ही नहीं, कर्मचारियों ने इस दौरान छुट्टियां कम लीं और कंपनी में 23.1 प्रतिशत कम बिजली की खपत हुई। इससे भी कंपनी का खर्च कम हुआ। माइक्रोसॉफ्ट की उत्पादकता में यह वृद्धि मीटिंग के समय में कमी को माना गया। हफ्ते में केवल चार दिन काम होने के कारण कंपनी के अंदर बैठकें जल्दी खत्म होने लगी। कई मीटिंग्स तो आमने-सामने होने की बजाय वर्चुअल हो गईं। फैसले जल्दी लिए जाने लगे। इससे काम में तेजी आई और उत्पादकता बढ़ गई। महीने की समाप्ती के बाद जब माइक्रोसॉफ्ट ने अपने कर्मचारियों से उनकी राय जानी तो 92.1 प्रतिशत ने चार दिन के हफ्ते को बेहतरीन आइडिया बताया। इस प्रयोग की सफलता को देखते हुए माइक्रोसॉफ्ट इसे फिर से लागू करने की योजना बना रहा है। चार दिन का हफ्ता इस बार की तरह अगली गर्मियों में या फिर इसके साथ-साथ साल के अन्य महीनों में भी आजमाया जा सकता है।

This post has already been read 5805 times!

Sharing this

Related posts