पारा शिक्षकों ने फिर खोला मोर्चा, निकाली न्याय-यात्रा

बोकारो। सेवा नियमितीकरण की मांग को लेकर बोकारो के पारा शिक्षकों ने एकबार फिर मोर्चा खोल दिया है। रविवार को उन्होंने न्याय यात्रा निकाली, जिसमें सैकड़ों की संख्या में जिले के पारा शिक्षक शामिल हुए।

मौके पर मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान आंदोलनकारी पारा शिक्षकों ने कहा कि सरकार उनकी मांगों को लेकर लगातार छलावा कर रही है। नवंबर में उनलोगों ने दो महीने तक की हड़ताल की थी। उसके बाद सरकार ने 90 दिनों के भीतर नियमितीकरण एवं नियमावली बनाए जाने को लेकर आश्वासन दिया था तथा हड़ताल को तोड़ने व काम पर वापस आने की बात कही थी। पारा शिक्षकों ने सरकार की बात तो मान ली लेकिन सरकार ने उनकी बात आजतक नहीं मानी।

उन्होंने कहा कि पड़ोसी राज्यों में पारा शिक्षकों के नियमितीकरण को लेकर कार्य हो चुका है। नई शिक्षा नीति के तहत सभी पारा टीचरों को नियमित करना है। झारखंड एकलौता राज्य है, जहां पारा शिक्षकों की मांग पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। इसीलिए आज इस न्याय यात्रा के माध्यम से छुट्टी के दिन भी पारा शिक्षक सड़क पर उतरकर सरकार को संदेश देने का काम कर रहे हैं। अगर आगामी 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के दिन तक सरकार की तरफ से कोई पहल नहीं की गई तो 6 सितंबर को रांची के मोरहाबादी मैदान में फिर से बैठेंगे।

This post has already been read 8049 times!

Sharing this

Related posts