बिजली की लचर व्यवस्था को लेकर बैठक

गोड्डा। महागामा अनुमंडल में बिजली की लचर व्यवस्था को लेकर आज राष्ट्रीय महिला सचिव दीपिका पांडेय सिंह आज विधुत कार्यपालक अभियंता अरविंद कुमार से मिलकर बिजली को सुचारू रूप से देने को कहा साथ ही जितने जले ट्रांसफार्मर, जर्जर पोल, तार को अविलम्ब बदला जाय उन सभी पर विधुत कार्यपालक अभियंता ने कहा जल्द से जल्द कार्य हो जाएगा।

This post has already been read 11927 times!

Sharing this

Related posts