सरहूल पूजा को लेकर जगह जगह बैठक

बुढ़मू। कांके प्रखंड के राड्हा पंचायत अंतर्गत सुतीयंबे ,मदनपुर और इंद जतरा टाँड़ में सरहुल पर्व को लेकर ग्रामीणो की अलग अलग बैठक किया गया। इस सारे बैठक में बारी बारी से समाजसेवी नीरज भोक्ता शामिल होकर सरहूल पर्व पर चर्चा कर तैयारी करने की बात कहा । इस दौरान सरहुल पूजा समिति के सदस्यों को नीरज भोक्ता ने कहा हम आदिवासी समाज के लिए यह पर्व में प्रकृति की पूजा कर जल, जंगल और जमीन की रक्षा के लिए सरहूल बृक्ष और सूर्य से प्रार्थना के साथ उसके सांस्कृति और नियमो के बाद भव्य जुलूस  यात्रा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी करने की सलाह दिया । और कहा हम से जो होगा। हम हर संभव सहयोग पूजा में करेंगे।  मौके पर संजय ठाकुर ,आशीष मुंडा ,आनंद मुंडा ,कृष्णा पहान, सूरज मुंडा ,गजेंद्र उराव ,राजू उरांम, उमेश कुमार, गुंजन सिन्हा, अमित कुमार महतो ,विनोद उरांव,  सुकरा उरांव,  देव शरण उरांव, भरत खेरवार, मनोज गोप, राजू मुंडा आदि ग्रामीण बैठक में उपस्थित थे।

This post has already been read 7603 times!

Sharing this

Related posts