सिल्ली: युवक की हत्या का मामला को स्थानीय प्रषासन द्वारा हल्के में लिऐ जाने पर विधायक प्रतिनिधि पूर्व विधायक अमित महतो मृतक युवक के परिजन से मिलें। परिजन एंव मोहल्ले के सैकड़ों लोगों ने महतो को बताया कि 14 दिन बित गया लेकिन पुलिस नेता के दबाव में आकर घटना में षामिल अपराधियों को गिरफ्तार नही कर रही है, जबकि पुलिस के पास घटनाक्रम का सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध है। मृतक युवक के पिता चेपा नायक ने बताया कि मेरा एक मात्र पुत्र जो घर का चिराग था, वो भी चला गया मुझे कुछ नही सिर्फ न्याय चाहिए। वही महतो ने बिगड़ती कानुन व्यवस्था पर कड़ी नाराजगी जताते हुए सिल्ली पुलिस को चेतावनी देते हुए अपराधियों को गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दिलाने का नसीहत दी। गौरतलब है कि होली के दिन सिल्ली मेन रोड में होली खेलने के दौरान सिल्ली नीचे टोला निवासी सुरज लाहा आदि ने खावास टोला सिल्ली निवासी प्रकाष नायक का गर्दन में धारदार हथियार से चाकु से वार किया था, गंभीर रूप से घायल युवक का दस दिन के बाद ईलाज के दौरान मौंत हो गया। इधर सिल्ली पुलिस ने बताया कि इस घटना का मूख्य आरोपी सुरज लाहा को पकड़ने के लिए लगातार छापामारी की जा रही है,घटना में षामिल आकाष कालिन्द्री को हिरासत में लिया गया है।
This post has already been read 5523 times!