इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया पर एमसीएमसी की नजर

धनबाद। विधानसभा चुनाव के लिए गठित मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मॉनिटरिंग कमिटी (एमसीएमसी) की आज जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त अमित कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में समीक्षा की।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया में प्रकाशित या प्रसारित विज्ञापन को उम्मीदवार के चुनावी खर्च में शामिल किया जाएगा। पेड न्यूज पर उम्मीदवार को नोटिस जारी कर पूछा जाएगा कि क्यों नहीं इसे उनके चुनावी खर्च में शामिल किया जाए।

उन्होंने कहा विज्ञापनों के प्रकाशन और प्रसारण के लिए उम्मीदवार की सहमति अनिवार्य होगी। इसका उल्लंघन करने पर प्रकाशन या प्रसारण करने वाले मीडिया संस्थान पर कार्रवाई की जाएगी। इसकी निगरानी एमसीएमसी करेगी। समाचार पत्रों के ई-पेपर संस्करण पर प्रकाशित होने वाले चुनावी विज्ञापनों पर भी कमेटी नजर रखेगी। समीक्षा बैठक में एसडीओ राज महेश्वरम, उप निर्वाचन पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार पाण्डेय, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ईशा खंडेलवाल, सदस्य बीआईटी सिंदरी के प्रोफेसर सुभाष चन्द्र दत्ता, प्रसार भारती के ए.पी. सिंह आदि शामिल थे।

This post has already been read 5991 times!

Sharing this

Related posts