मरजावां’ का नया गाना ‘किन्ना सोहना’ आउट,15 नवम्बर को रिलीज होगी फिल्म

मुंबई : सिद्धार्थ मल्होत्रा,रितेश देशमुख,तारा सुतरिया और रकुल प्रीत स्टारर फिल्म मरजावां का नया  गाना ‘किन्ना सोहना’ बुधवार को रिलीज हो गया। सिद्धार्थ मल्होत्रा और तारा सुतरिया पर फिल्माया यह गाना  एक रोमांटिक सांग है। इस गाने को मीट ब्रोस,जुबिन नौटियाल और धवनि भानुशाही ने मिलकर गाया है। गाने का म्यूजिक मीत ब्रोस  ने तैयार किया है,जबकि लिरिक्स कुमार के  है।’मरजावां के इस गाने को अभिनेता रितेश देशमुख ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। रितेश ने लिखा-‘इश्क का रूप,आशिकी का नूर। इनके प्यार में है मैं #’मरजावां! ‘किन्ना सोहना’ सांग आउट!

इससे पहले ‘मरजावां’ के दो  ट्रेलर और गाने  रिलीज हो चुके हैं ,जिसे सोशल मीडिया पर अच्छा रिस्पांस मिला है। फिल्म में इश्क और इंतकाम की कहानी है। फिल्म में पहली बार सिद्धार्थ मल्होत्रा और तारा सुतारिया की जोड़ी दिखेगी। फिल्म में सिद्धार्थ रघु नाम का किरदार निभा रहे हैं, जबकि रितेश देशमुख विलेन के किरदार में है। वहीं रकुलप्रीत डांसर की भूमिका में होंगी। यह फिल्म 15 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म के निर्देशक मिलाप मिलन झावेरी है, जबकि फिल्म को भूषण कुमार और निखिल आडवाणी संयुक्त रूप से प्रोड्यूस कर रहे है।

This post has already been read 7132 times!

Sharing this

Related posts