जोहानसबर्ग। श्रीलंका के खिलाफ 19 मार्च से शुरू हो रहे तीन टी-20 मैचों की श्रृंखला के लिए शीर्ष क्रम के बल्लेबाज एडेन मार्करम, तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्ट्ज और विकेटकीपर-बल्लेबाज सिनटेम्बा काशिले को दक्षिण अफ्रीकी टीम में शामिल किया गया है।
मार्करम और नॉर्ट्ज, दोनों खिलाड़ियों ने श्रीलंका के खिलाफ पांच एकदिनी मैचों की श्रृंखला में प्रभावशाली प्रदर्शन किया था जबकि काशिले अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय कैरियर की शुरुआत करेंगे।
नॉर्ट्ज ने श्रीलंका के खिलाफ पांच एकदिनी मैचों की श्रृंखला के चार मैचों में 8 विकेट हासिल किये थे जबकि मार्करम ने पांचवें एकदिनी में 67 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी।
इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने इस श्रृंखला के लिए दो कप्तानों की नियुक्ति की है। फॉफ डू प्लेसिस पहले मैच में टीम के कप्तान होंगे जबकि दूसरे और तीसरे टी-20 के लिए जीपी डूमिनी को टीम की कमान सौंपी गई है।
दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच पहला टी-20 मैच 19 मार्च, दूसरा टी-20 मैच 22 मार्च और तीसरा व आखिरी टी-20 मैच 25 मार्च को खेला जाएगा।
पहले टी-20 के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम- फॉफ डू प्लेसिस (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेट कीपर) जेपी डूमिनी, रीजा हैंन्ड्रिक्स, इमरान ताहिर, एडेन मार्करम,डेविड मिलर, लुंगी एन्गिडी, एनरिक नॉर्ट्ज, एंडिले फेलुकवायो, ड्वेन प्रोटोरियस, कागिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, डेल स्टेन और रासी वेन डर ड्यूसेन।
दूसरे और तीसरे टी-20 के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम : जेपी डूमिनी (कप्तान), रीजा हैंन्ड्रिक्स, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, क्रिस मॉरिस, एनरिक नॉर्ट्ज, एंडिले फेलुकवायो, ड्वेन प्रोटोरियस, सिनटेम्बा काशिले, तबरेज शम्सी, लुथो सिपाम्ला, डेल स्टेन और रासी वेन डर ड्यूसेन।
This post has already been read 10403 times!