माओवादियों ने सड़क निर्माण में लगी मशीनों को फूंका

गिरिडीह। झारखंड के गिरिडीह जिले में हथियारबंद माओवादियों ने सड़क निर्माण में लगी मशीनों को आग के हवाले कर दिया। घटना बुधवार देर रात की है। पुलिस सूत्रों के अनुसार पीरटांड़ थाना क्षेत्र के बांध पंचायत अंतर्गत हरकतावा नदी पुल पर सड़क निर्माण में लगी मशीनों को नक्सलियों ने आग लगा दी। इलाके में दहशत फैलाने के लिए फायरिंग भी की। मजदूरों को भी धमकाकर वहां से भगा दिया । बांधडीह पंचायत में 24 घंटे के अंदर दूसरी बड़ी घटना को अंजाम देकर माओवादियों ने पुलिस को खुली चुनौती दी है। इसके पूर्व आम आदमी पार्टी के नेता चुड़का की गोली मारकर नक्सलियों ने हत्या कर दी थी। बताया जाता है कि नक्सली12 से 15 नक्सली हथियारों से लैस होकर हरकतावा पुल पर पहुंचे। वहां चिरकी-पलमा-राजगंज सड़क का निर्माण कर रही गणेश यादव कंस्ट्रक्शन कंपनी के मजदूरों से कहा कि घबराएं नहीं। उन्हें कुछ नहीं होगा। चुपचाप यहां से निकल जाएं। मजदूरों को भगाने के बाद वहां रखी कंपनी की सभी मशीनों को एक-एक कर जला दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच पड़ताल में जुट गई है। गिरिडीह एसपी एस के झा से संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। नक्सलियों की धरपकड़ के लिए इलाके में सर्च अभियान चलाया जा रहा है।

This post has already been read 8888 times!

Sharing this

Related posts