राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री सहित तमाम नेताओं ने दी गणेश चतुर्थी की बधाई

नई दिल्ली । राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित कई राजनीतिक दलों के नेताओं ने सोमवार को गणेश चतुर्थी पर देशवासियों को बधाई दी। धामिर्क मान्यता है कि भगवान गणपति का जन्म भाद्रपद मास में शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को हुआ था। उसी के चलते आज देशभर में धूमधाम से भगवान गणेश का जन्मदिन मनाया जाता है। यह पर्व हिन्दुओं के प्रमुख त्योहारों में से एक है, जो पूरे 10 दिन तक चलता है। इसे विनायक चतुर्थी के नाम से भी जाना जाता है।राष्ट्रपति कोविंद ने कहा, गणपति बाप्पा मोरया! गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर सभी देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं।

मेरी कामना है कि भगवान गणेश के आशीर्वाद से सभी को सुख, शांति और समृद्धि प्राप्त हो।उपराष्ट्रपति नायडू ने कहा, विनायक चतुर्थी के पावन अवसर पर देशवासियों के जीवन में समृद्धि, स्वास्थ्य और संतोष की कामना करता हूं। लोकमान्य तिलक ने इस पर्व को राष्ट्रीयता और सामाजिक एकता के सांस्कृतिक पर्व के रूप में स्थापित किया था। उस आदर्श के प्रति सत्यनिष्ठ रहें। मेरी हार्दिक शुभकामनाएं।प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट संदेश में कहा, सभी देशवासियों को पावन पर्व गणेश चतुर्थी की ढेर सारी शुभकामनाएं। गणपति बाप्पा मोरया!  केंद्रीय गृहमंत्री और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा, समस्त देशवासियों को श्री गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं।

भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, आप सभी को श्री गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं। यह पावन पर्व आप सभी के जीवन में सुख, समृद्धि एवं नई ऊर्जा का संचार करे। गणपति बाप्पा मोरया!कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अपने शुभकामना संदेश में कहा, मैं गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं देती हूं। गणेश चतुर्थी एक त्योहार है जो देश की सांस्कृतिक एकता का प्रतीक है और लोगों को एकजुट करता है। यह त्योहार सभी समुदायों को शांति, सद्भाव और भाईचारे का संदेश देता है।कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट संदेश में कहा, गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर सभी देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं।

This post has already been read 6671 times!

Sharing this

Related posts