पाकुड : पाकुड़ में चुनावी सभा में स्टार भोजपुरी गायक व सांसद मनोज तिवारी ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि एक तरफ वो लोग हैं, जो नरेंद्र मोदी की हत्या कराना चाहते हैं. नरेंद्र मोदी को मारना चाहते हैं, न जाने कितने लोग हैं, जो मोदी को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं. ये वो लोग हैं जो कांग्रेस से आते हैं.
मंगलवार को शहर हरिणडांगा उच्च विद्यालय मैदान में भाजपा के स्टार प्रचारक मनोज तिवारी चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. मनोज तिवारी ने कहा नरेंद्र भाई मोदी एक गरीब परिवार का बेटा है. जिन्होंने गरीबी, मुफलिसी को बहुत ही नजदीक से देखा है. वैसे गरीब परिवार के बेटा को ये कांग्रेस के लोग प्रधानमंत्री बनना पसंद नहीं करते हैं. उन्होंने कहा कि जितने लोग मोदी को गाली देना चाहते हैं मैं उनके सामने ताल ठोंकर खड़ा हूं.
This post has already been read 8294 times!