ममता बनर्जी का अड़ियल रुख : अमित शाह को रद्द करनी पड़ी जनसभा

कोलकाता। कोलकाता के यादवपुर संसदीय क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की जनसभा को अनुमति नहीं देने के ममता सरकार के फैसले के बाद जनसभा रद्द कर दी गई है।सोमवार की दोपहर पार्टी की ओर से जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार अमित शाह राजारहाट, कैनिंग और बारुइपुर में तीन चुनावी जनसभाओं को संबोधित करने वाले थे। राजारहाट और कैनिंग में जनसभा हो गई, लेकिन जादवपुर संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले बारुइपुर में उनकी जनसभा रद्द कर दी गई है। इसकी वजह यह है कि ममता सरकार ने अमित शाह के हेलीकॉप्टर को उतरने की अनुमति नहीं दी। भाजपा की ओर से कहा गया है कि ममता सरकार के इस फैसले का जवाब 23 मई को जब चुनाव नतीजे आएंगे तो जनता देगी।उल्लेखनीय है कि इसके पहले भी अमित शाह के हेलीकॉप्टर को लैंडिंग की अनुमति ममता सरकार ने नहीं दी थी। यहां तक की उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अन्य भाजपा नेताओं के हेलीकॉप्टर लैंडिंग में भी सरकार रोड़ा बनी रही।

This post has already been read 8431 times!

Sharing this

Related posts