‘विश्व कप में महेंद्र सिंह धोनी को 5वें नंबर पर बल्लेबाजी करनी चाहिए’

नई दिल्ली। पूर्व भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने विश्व कप से पहले टीम इंडिया के बैटिंग लाइन अप के बार में खुलकर अपनी राय दी है। सचिन का मानना है कि महेंद्र सिंह धोनी को पांचवें नबर पर बल्लेबाजी करने आना चाहिए। ईएसपीएन क्रिकइंफो से बात करते हुए सचिन ने कहा, ”मेरी निजी राय है कि धोनी को पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करनी चाहिए। मुझे नहीं पता टीम का कॉम्बिनेशन क्या होने वाला है लेकिन रोहित शर्मा और शिखर धवन अगर ओपनिंग करेंगे, विराट तीसरे नंबर पर आते हैं चौथे नंबर जिस भी बल्लेबाज को भेजा जाए। धोनी को उसके बाद पांचवें नंबर पर आना चाहिए। उसके बाद हार्दिक पांड्या जो कि एक विस्फोटक बल्लेबाज हैं उन्हें आना होगा।” सचिन ने कहा कि 5 से लेकर 8 नंबर तक बल्लेबाजी काफी अहम होगी टीम के लिए, ”नंबर 5 से लेकर 8 तक आप फिनिशर की तरफ देखते हैं। बल्लेबाज जो अंत तक टिका रहे और सारे दबाव को झेले। मुझे लगता है हम इसके लिए काफी सक्षम हैं।” सचिन का मानना है भारत के पास रोहित और धवन के रूप में दाएं और बाएं हाथ की ओपनिंग जोड़ी है जिसका फायदा टीम को मिलेगा ”दाएं और बाएं हाथ की जोड़ी हमेशा ही टीम के लिए लिए कारगर साबित होती है। ऐसी जोड़ी के लिए गेंदबाज को लगातार अपनी लाइन में बदलाव करना पड़ा है और कप्तान भी लगातार सोच में रहता है। अगर साझेदारी होती है तो काम और भी मुश्किल होगा। बाएं हाथ के बल्लेबाज के लिए यह अहम है कि वह लेग स्पिनर पर दबाव बनाए या जो भी गेंदबाज सामने आता है।” मुझे भरोसा है कि अगर आपके पास क्वालिटी स्पिनर हैं जो बीच के ओवर्स में गेंदबाजी कर सकते हैं तो फिर वो विकेट हासिल करेंगे।”

This post has already been read 10252 times!

Sharing this

Related posts