लता मंगेशकर। स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भाषण में बोली गई कविता ‘सौगंध मुझे इस मिट्टी की’ को अपनी आवाज दी है। भाजपा ने इस कविता को चुनाव अभियान का गीत भी बनाया है। लता मंगेशकर के यूट्यूब चैनल पर गीत शुरू होने से पहले ये पंक्तियां आती हैं।
अपने देशभक्ति से भरे इस गाने का वीडियो लता मंगेशकर ने ट्विटर पर शेयर भी किया है। इसमें लता मंगेशकर बोलती हैं, “कुछ दिनों पहले मैं भारत के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र भाई मोदी जी का भाषण सुन रही थी। उन्होंने कविता की कुछ पंक्तियां कही थीं जो मुझे वास्तव में हर भारतीय के मन की बात लगी। और वो पंक्तियां मेरे मन को भी छू गईं। उसे मैंने रिकॉर्ड किया। और आज हमारे देश के वीर जवानों को और जनता को मैं समर्पित करती हूं, जय हिंद….”
This post has already been read 8977 times!