
Patna : राजद सुप्रीमो लालू यादव (Lalu Yadav) आज सिंगापुर (Singapore) जाएंगे। सिंगापुर में उनका किडनी ट्रांसप्लांट होना है। करीब डेढ़ दर्जन से भी अधिक बीमारियों से जुझ रहे लालू का सिंगापुर में ही किडनी का ट्रांसप्लांट होना है। हालांकि सिंगापुर में चिकित्सकों ने अभी उन्हें इसके लिए एक निश्चित तारीख नहीं दी है। किडनी ट्रांसप्लांट की तारीख डॉक्टरों द्वारा उनके स्वास्थ्य के औपचारिक परीक्षण के बाद मिलेगी।
उनके बेटे तेजस्वी यादव, बड़ी बेटी और राज्यसभा सदस्य मीसा भारती और पूर्व मुख्यमंत्री और उनकी पत्नी राबड़ी देवी भी सिंगापुर जा सकती हैं। तेजस्वी गुरुवार को ही पत्नी राजश्री के साथ दिल्ली पहुंच चुके हैं। (Lalu Yadav) लालू प्रसाद को उनकी बेटी रोहिणी आचार्य अपनी किडनी डोनेट करेंगी।
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और खबरें देखने के लिए यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। www.avnpost.com पर विस्तार से पढ़ें शिक्षा, राजनीति, धर्म और अन्य ताजा तरीन खबरें…