दुबई। कुवैत के शासक को चिकित्सा जांच के बाद एक अमेरिकी अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। इस वजह से व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के साथ होने वाली उनकी मुलाकात को रद्द करना पड़ा था। सरकारी समाचार एजेंसी ‘कुना’ के मुताबिक 90 वर्षीय शासक शेख सबा अल अहमद अल सबा की चिकित्सा जांच की रिपोर्ट ठीक आयी है। रिपोर्ट में ज्यादा जानकारी नहीं थी। कुना ने इससे पहले जानकारी दी थी कि शेख सबा और डोनाल्ड ट्रम्प के बीच मुलाकात का समय फिर से निर्धारित किया जाएगा।
This post has already been read 5332 times!