लोहरदगा । लोहरदगा जिले की कुड़ू पुलिस ने प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआई) के चार उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है। इनमें राजकुमार उरांव, सुरेश महतो, राहुल महतो और शर्मा मुंडा शामिल हैं। उनके पास से छह मोबाइल फोन और पीएलएफआई का पर्चा बरामद किया गया है।
एसपी प्रियदर्शी आलोक ने मंगलवार को बताया कि मकांदु पहाड़ पर स्थित बालाजी स्टोन ट्रेडिंग वर्कर्स लिमिटेड की खदान में फायरिंग, विस्फोट, मजदूरों के साथ मारपीट और मोबाइल छीनने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पीएलएफआई उग्रवादी संगठन के चार नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। चारों से पूछताछ की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि नक्सलियों ने बीते रविवार की देर रात पत्थर खदान में हमला बोलकर एक घंटे तक उत्पात मचाया था। मजदूरों के साथ मारपीट के साथ ही फायरिंग भी की थी। साथ ही मदजूरों के मोबाइल फोन छीन लिये थे। तीन बम विस्फोट कर दहशत फैलाने की कोशिश की गई थी तथा जाते वक्त पीएलएफआई के नाम पर पर्चा छोड़ते हुए लेवी की मांग की थी। इस घटना के बाद खदान में पत्थर तोड़ने का काम बंद पड़ गया था।
This post has already been read 9609 times!