झारखंड फोटोग्राफी एसोसिएशन सेंट्रल के नेतृत्व में कोडरमा के फोटोग्राफरों को किया गया प्रशिक्षित

प्रसिद्ध प्रशिक्षक रोमियो क्रिस्टो दास ने फोटोग्राफरों को दिए आधुनिक फाटोग्राफी के लिए कई टिप्स ।

मुख्य अतिथि के तौर पर झारखंड फोटोग्राफी एसोसिएशन सेंट्रल के अध्यक्ष बापी घोषाल , विशिष्ठ अतिथि के तौर पर महासचिव अभिमन्यु कुमार व मीडिया प्रभारी अनुज कुमार पांडेय समेत विभिन्न जिलों के अधिकारी हुए शामिल।

कोडरमा : झारखंड फोटोग्राफी एसोसिएशन सेंट्रल के नेतृत्व में कोडरमा के फोटोग्राफरों को प्रशिक्षित करने को लेकर बुधवार को मरकच्चो प्रखंड कार्यालय परिसर में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि के तौर पर सेंट्रल के अध्यक्ष बापी घोषाल शामिल हुए। वहीं विशिष्ठ अतिथि के तौर पर महासचिव अभिमन्यु कुमार,मीडिया प्रभारी अनुज कुमार पांडेय समेत सुमंत शर्मा,संजय कुमार,बिरजू कुमार,राजेश कुमार सिन्हा,उदय ठाकुर,कृष्णा प्रसाद,राकेश कुमार,
ब्रजेश प्रजापति,गौतम कुमार सिंह,रतन दे आदि सेंट्रल से जुड़े झारखंड के विभिन्न जिलों से नामचीन फोटोग्राफर सामिल हुए।

कार्यशाला में जमशेदपुर के नामचीन फोटोग्राफी प्रशिक्षक रोमियो क्रिस्टो दास ने जिले के विभिन्न प्रखंडों से आये दर्जनों फोटोग्राफरों को आधुनिक फोटोग्राफी की जानकारी देते हुए कई महत्वपूर्ण टिप्स दिए।

कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि बापी घोषाल ने संबोधन में कहा कि जेपीएसी लगातार फोटोग्राफरों को आधुनिकीकरण के लिए प्रयासरत है।इसी कड़ी में आज यह कार्यशाला का आयोजन किया गया है।वहीं विशिष्ठ अतिथि महासचिव अभिमन्यु कुमार एवं मीडिया प्रभारी अनुज कुमार पांडेय ने अपने संबोधन में संघ से होने वाले फायदे पर प्रकाश डाले एवं अपने अनुभव साझा किए।साथ हीं अधिक से अधिक फोटोग्राफरों को कोडरमा एसोसिएशन से जोड़ने को कहा।

कार्यक्रम का सफल आयोजन में कोडरमा फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश कुमार,सचिव रवि कुमार समेत रामदयाल कुमार,
वीरेंद्र यादव,मनोज चौधरी,राहुल,अजीत कुमार,पवन यादव,गणेश ,प्रकाश कुमार,सोनू,
भीम कुमार यादि दर्जनों फोटोग्राफर शामिल थे।

This post has already been read 3792 times!

Sharing this

Related posts