प्योंगयांग। उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग उन गुरुवार को एक बार फिर राज्य मामले के आयोग चुन लिए गए हैं। देश में यह संसदीय बैठक तब हुई जब दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जेई इन अमेरिका के दौरे पर हैं। विदित हो कि इस साम्यवादी देश में राज्य मामले का आयोग निर्णय लेने के लिए सर्वोच्च संस्था है। किम साल 2016 में पहली बार इस आयोग के अध्यक्ष तब बने थे जब संविधान संशोधन कर इस आयोग का गठन किया गया। समाचार एजेंसी यॉनहाप की रिपोर्ट के मुताबिक, किम ने सत्ताधारी पार्टी के वरिष्ठ सदस्य किम जेई रयोंग को देश का प्रधानमंत्री नियुक्त किया है जो पाक पोंग जू का स्थान लेंगे। इनके अलावा किम योंग चोई को आयोग के सदस्य के रूप में नामित किया गया है। चोई उत्तर कोरिया के परमाणु निरस्त्रीकरण मामले में वार्ताकार हैं और ट्रंप के साथ किम की दूसरी शिखर बैठक में भी वह शामिल थे। सरकार की ओर से एक बयान जारी कर कहा गया है कि किम का दोबारा आयोग का अध्यक्ष चुना जाना एक बड़ी राजनीतिक घटना है जिसका ऐतिहासिक महत्व भी है।
This post has already been read 6463 times!