हैदराबाद। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में शनिवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ मिली 40 रनों से करारी शिकस्त से निराश सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान भुवनेश्वर कुमार ने कहा कि किरोन पोलार्ड का कैच छोड़ना उनकी टीम को भारी पड़ गया।
भुवनेश्वर ने कहा कि मुझे लगता है कि पोलार्ड का कैच छोड़ने के साथ यह सब शुरू हुआ, उन्होंने 25-30 रन बनाए जोकि बहुत बड़ा अंतर होता है। जब आप कैच छोड़ते हैं तो यह आसान नहीं होता। गलती की गुंजाइश (गेंदबाजी के दौरान)बहुत कम है, लेकिन आपको किसी भी टीम को 120 के अंदर रोकने के लिए मौकों को लाभ उठाना होता है।
पोलार्ड ने 26 गेंदों पर 46 रन की पारी खेलकर अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। हालांकि, मेजाबन टीम ने 17वें ओवर में पोलार्ड का कैच भी छोड़ा। उस समय टीम का स्कोर छह विकेट पर 92 रन था। हैदराबाद ने मुंबई को अपनी शानदार गेंदबाजी के दम पर 136 रनों पर ही रोक दिया था, लेकिन अल्जारी जोसफ ( 12 रन देकर 6 विकेट) ने शानदार गेंदबाजी करते हुए मेहमान टीम को जीत दिला दी। इस हार के बाद तालिका में हैदराबाद दूसरे स्थान पर बनी हुई है।
This post has already been read 5889 times!