जाॅर्जिया में 5700 फीट की ऊंचाई पर रीक्रिएट किया गया करगिल का सेट

मुंबई। करण जौहर के बैनर तले बन रही फिल्म ‘करगिल गर्ल’ की शूटिंग इन दिनों जॉर्जिया में की जा रही है। इस शेड्यूल में मेन लीड जाह्नवी कपूर के साथ ही अंगद बेदी भी हिस्सा ले रहे हैं। फिल्म में जाह्नवी का किरदार इंडियन एयरफोर्स पायलट गुंजन सक्सेना का है और अंगद इसमें उनके भाई के रोल में हैं। दोनों के साथ ही जूनियर आर्टिस्ट्स का एक क्रू भी इस काजबेगी पहाड़ी इलाके में शूट करेगा। अंगद का किरदार भी फिल्म में एक आर्मी अफसर का है जो पहाड़ी इलाकों में दुश्मनों से लोहा लेता है। इस दौरान जाह्नवी का किरदार बमवर्षक विमानों से बमबारी कर उसकी मदद करता है। मेकर्स वहां जॉर्जिया के काजबेगी पहाड़ी इलाके में फिल्म के अहम दृश्यों की शूटिंग करने जा रहे हैं। समुद्र तल से 5700 फीट की ऊंचाई पर बसे इस इलाके में करगिल का सेट रीक्रिएट किया है। चूंकि करगिल में पहले से ही करण के ही बैनर की फिल्म ‘शेरशाह’ की शूटिंग चल रही है। ऐसे में एक ही बैनर की दो फिल्मों को एक ही वक्त पर करगिल में शूट करने की परमिशन नहीं मिली। तब जाकर मेकर्स ने करगिल से हूबहू मिलने वाले इस इलाके में शूटिंग करना बेहतर समझा।

This post has already been read 8929 times!

Sharing this

Related posts