सिंगापुर में अपनी मोम की प्रतिमा का अनावरण करेंगे करण जौहर

नई दिल्ली। फिल्मकार करण जौहर सिंगापुर के ‘मैडम तुसाद’ संग्रहालय में अपनी मोम की प्रतिमा (वैक्स फिगर) का अनावरण करने के लिए तैयार हैं। साथ ही वह ‘अल्टीमेट फिल्म स्टार’ एक्सपीरियंस जोन को भी लॉन्च करेंगे। सेंटोसा से अनावरण कार्यक्रम की लाइव स्ट्रीमिग होगी। करण भारतीय सिनेमा को समर्पित 2,500 वर्ग मीटर वाले ‘अल्टीमेट फिल्म स्टार’ जोन को लॉन्च करेंगे। मैडम तुसाद (सिंगापुर) के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर कार्यक्रम का अपडेट देने के साथ ही करण की एक तस्वीर साझा की गई जिसमें वह अपने हैंड इम्प्रिंट्स के साथ नजर आ रहे हैं। कार्यक्रम चार अप्रैल को होगा।

This post has already been read 6377 times!

Sharing this

Related posts