विधानसभा चुनाव में आजसू को करेगा समर्थन जेवीएसएम : महेश्वर साहू

रांची। झारखंड वैश्य संघर्ष मोर्चा (जेवीएसएम) आगामी झारखंड विधानसभा चुनाव में ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (आजसू) को समर्थन करेगा। राज्य में एनडीए की सरकार बने, इसके लिए जेवीएसएम भरपूर प्रयास करेगी।

यह जानकारी जेवीएसएम के कार्यवाहक अध्यक्ष महेश्वर साहू ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस के दौरान दी। उन्होंने कहा कि मोर्चा राज्य में पिछड़ों को 27 प्रतिशत आरक्षण और झारखंड में वैश्य आयोग का गठन करने की मांग कई वर्ष से कर रहा है। आजसू अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने ओबीसी और वैश्य समाज के साथ सकारात्मक रुख अपनाने का भरोसा दिया है। इसलिए मोर्चा स्वाभाविक रूप से आजसू के प्रति समर्पित रहेगा।

 उन्होंने कहा कि गत दिनों वह आजसू पार्टी में शामिल हुये हैं। मोर्चा में किसी तरह का बिखराव न हो, इसके लिए मोर्चा के संरक्षक गोपाल साहू ने शंकर प्रसाद गुप्ता को कार्यकारी अध्यक्ष चुना है। उन्होंने कहा कि शंकर प्रसाद गुप्ता के पिछड़ों की लड़ाई को और तेज करेंगे। एक कार्यकर्ता के नाते वह सदैव मोर्चा से जुड़े रहेंगे और जहां भी उनकी जरूरत होगी, वह मौजूद रहेंगे। उन्होंने कहा कि सितंबर महीने में मोर्चा का महाधिवेशन होगा, जिसमें शंकर प्रसाद गुप्ता को जेवीएसएम के अध्यक्ष रूप में एलान किया जायेगा। प्रेस वार्ता के दौरान मीडिया प्रभारी राहुल साहू, मोहन साव, प्रमोदी चौधरी, हीरानंद साहू, रवि कुमार, गीता देवी और संजना देवी आदि मौजूद थे।

This post has already been read 6736 times!

Sharing this

Related posts