झाविमो हर हाल में 2 सीटों पर चुनाव लड़ेगा:डॉ.सबा अहमद

धनबाद। लोकसभा चुनाव को लेकर झारखंड की राजनीति तापमान गर्म होती जा रही है ।पूर्व मंत्री और झाविमो के केंद्रीय उपाध्यक्ष सबा अहमद ने कहा कि दिल्ली में बैठे लोग झारखंडियों को दबाने का काम करते हैं । लेकिन ऐसा नहीं होगा । झाविमो हर हाल में 2 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और अगर कांग्रेस नहीं मानती है तो कांग्रेस से अलग होकर भी झामुमो के साथ मिलकर चुनाव लड़ा जाएगा । झाविमो के केंद्रीय उपाध्यक्ष डॉ. सबा अहमद एक निजी कार्यक्रम में धनबाद जिले के गोविंदपुर क्षेत्र पहुंचे थे । डॉ. अहमद ने पत्रकारो से बातचीत करते हुए कहा कि झाविमो कोडरमा और गोड्डा 2 सीटों पर चुनाव लड़ने जा रहाा है । और अगर कांग्रेस इस बात को नहीं मानती है तो कुछ भी हो सकता है । यह 2 सीट हर हाल में झाविमो को चाहिए । सबसे पहले तो महागठबंधन के सवाल पर उन्होंने कहा कि कुछ सीटों पर पेंच फंसा है । एक-दो दिनों में सब कुछ साफ हो जाएगा । एक मजबूत गठबंधन बनेगा । लेकिन अगर ऐसा नहीं होता है तो झामुमो और झाविमो के बीच सकारात्मक बातचीत चल रही है। जरूरत पड़ी तो झारखंड में लोकसभा चुनाव झामुमो और झाविमो आपस में मिलकर लड़ेगा । कोडरमा और गोड्डा लोकसभा सीट पर झाविमो अड़ी हुई है तथा झामुमो और झाविमो मिलकर झारखंड में चुनाव लड़ने पर विचार कर रही है । कांग्रेस को गठबंधन से अलग करने पर मंथन चल रही है । अगले एक-दो दिनों में स्थिति साफ हो जायेगी।

This post has already been read 5869 times!

Sharing this

Related posts