जॉनसन एंड जॉनसन को उपभोक्ता को देने होंगे 29 मिलियन डॉलर

ऑकलैंड, (कैलिफोर्निया)। बच्चों के लिए विभिन्न उत्पाद बनाने वाली विश्व प्रसिद्ध कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन को अपनी एक महिला उपभोक्ता को 202 करोड़ रुपये (29 मिलियन डॉलर) का हर्जाना देना पड़ेगा।
महिला ने आरोप लगाया है कि कंपनी के पाउडर में एस्बेसटोस की मात्रा होने के कारण उसे कैंसर हो गया है। इसके बाद उसने कंपनी से हर्जाने की मांग की। मिसौरी की अदालत ने कंपनी को यह हर्जाना देने का आदेश दिया है।
हालांकि कंपनी ने कहा कि वह अदालत का सम्मान करती हैं और हर तरह की जांच के लिए तैयार हैं। कंपनी का कहना है कि उसके टैलकम पाउडर में शरीर को नुकसान पहुंचाने वाले कोई कण मौजूद नहीं हैं। उसने यह भी दावा किया कि कई अध्ययनों के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि उसका पाउडर पूरी तरह सुरक्षित है। हालांकि अमेरिका में इस कंपनी के खिलाफ 13000 मुकदमें चल रहे हैं।
केस दर्ज कराने वाली महिला टेरी लेविट ने आरोप लगया है कि उसने 1960-70 के दशकों में कंपनी का शॉवर टू शॉवर पाउडर इस्तेमाल किया था और उसे 2017 में मेसोथिलिओमा नामक बीमारी होने का पता चला।
उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष जुलाई में मिसौरी की अदालत के फैसले पर कंपनी को उसका पाउडर इस्तेमाल करने वाली 22 महिलाओं को ओवरी कैंसर होने पर 32,169 करोड़ रुपये (4.7 बिलियन डॉलर) हर्जाने के रूप में देने पड़े थे।

This post has already been read 6406 times!

Sharing this

Related posts