रांची। झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने राज्य के सिसई विधानसभा के बूथ संख्या 36 में हुए अशांति एवं अर्द्धसैनिक बल द्वारा गोली चलाये जाने और एक मतदाता के मौत के संबंध में शनिवार को मुख्य निर्वाचन आयुक्त को पत्र लिखा है। झामुमो महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पत्र में लिखा गया है कि सिसई विधानसभा क्षेत्र के सिसई थाना अंतर्गत बघनी गांव के बूथ संख्या 36 में प्रबुद्ध मतदाताओं को अर्द्धसैनिक बल के जवानों द्वारा कतारबद्ध होने के क्रम में बल प्रयोग किया गया। जिसमें स्थानीय ग्रामीण, जो उस मतदान केंद्र के मतदाता भी थे आक्रोशित हो गये एवं अर्द्धसैनिक बल का विरोध करने लगे। ग्रामीणों के आक्रोश को शांत करने के लिए किसी भी प्रकार की शांति की अपील नहीं की गयी बल्कि उल्टे कतारबद्ध प्रबुद्ध मतदाताओं पर लाठियां बरसाना शुरू किया और उनपर कई राउंड गोलियां चलायी गयी। जिसमें स्थानीय ग्रामीण तथा सिसई क्षेत्र के मतदाता जिलानी अंसारी की मौत हो गयी तथा कई ग्रामीण मतदाता घायल हो गये। घटना के तुरंत बाद मतदान प्रक्रिया प्रशासन द्वारा जबरन रोक दी गयी एवं संपूर्ण इलाके को सील कर दिया गया। उन्होंने कहा कि पत्र के माध्यम से मुख्य निर्वाचन आयुक्त से मांग की गयी है कि अविलम्ब उपरोक्त घटना पर त्वरित निर्णय लें एवं अल्पसंख्यक समुदाय बहुल इलाकों में अर्द्धसैनिक बलों के व्यवहार की समीक्षा कर उन्हें मतदाताओं के साथ सौहार्दपूर्ण वातावरण में व्यवहार करने की उचित मार्गदर्शन प्रदान करें एवं संपूर्ण राज्य के आसन्न चरणों के निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, सरकारी प्रभाव एवं प्रलोभन मुक्त चुनाव संपन्न करवाने की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करें।
This post has already been read 6608 times!