जमशेदपुर : स्‍कूल में हुई दर्दनाक घटना, पहली कक्षा की छात्रा की हार्ट अटैक से मौत

जमशेदपुर : एक स्‍कूल में मंगलवार को दर्दनाक घटना घटी। टेल्‍को इलाके में संचालित शिक्षा निकेतन की कक्षा एक की छात्रा की हार्ट अटैक से मौत हो गई। द‍िल का दौरा पड़ने पर उसे इलाज के लिए टाटा मोटर्स अस्‍पताल ले जाया गया, लेक‍िन वह बच नहीं पाई।

स्‍कूल की प्राचार्य सुनीता डे ने बताया कि ज्‍योंंह‍ि जानकारी म‍िली छात्रा को तत्‍काल उठाकर अस्‍पताल ले जाया गया। यह दुखद रहा क‍ि उसे बचाया नहीं जा सका। छात्रा हार्ट की मरीज थी। मृतक छात्रा का नाम वैष्‍णवी झा था। वह टेल्‍को कॉलोनी न‍िवासी अजय कुमार झा की पुत्री थी। अजय टाटा मोटर्स में कर्मचारी हैं।

बच्‍ची की मौत के बाद विद्यालय में मातम पसर गया। व‍िद्यालय में छुट्टी कर दी गई। इस घटना के बाद स्‍कूल के बच्‍चे सदमें में हैं। उनका कहना रहा क‍ि वैष्‍णवी हंसमुख थी।

स्‍कूल प्रबंधन का बयान

प्रबंधन ने जारी बयान में कहा है कि प्रार्थना सभा के दौरान बच्‍ची को कक्षा में ही स्‍टाफ ने देखा। इसके बाद तुरंत ही प्राचार्या सुम‍िता डे और उप प्राचार्य रजनी पांडेय ने पहल की और बच्‍ची को तत्‍काल टाटा मोटर्स अस्‍पताल में दाख‍िल कराया गया जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। अस्‍पताल में इलाज के दौरान डॉक्‍टरों ने बताया कि छात्रा को हृदय रोग था और उसका इलाज टाटा मोटर्स अस्‍पताल में चल रहा था। अभिभावक से बातचीत में पता चला कि बच्‍ची को इलाज के ल‍िए वेलूर भी ले जाया गया था। छात्रा के भाई की मौत भी कुछ वर्ष पूर्व हृदय रोग की वजह से हो गई थी। इस समय विद्यालय पर‍िवार दुख की घड़ी में छात्रा की पर‍िवार के साथ खड़ा है।

हमने इस मामले के सभी पक्षों से बात की है। यह मौत बीमारी का लगता है। परिजनों ने भी दिए अपने लिखित बयान में किसी पर आरोप नहीं लगाया है और बच्ची के शव का पोस्टमाॅर्टम नहीं करने के बारे में कहा है। हम इस मामले के सारे बिन्दु पर अभी भी जांच कर रहे हैं। -अखिलेश मंडल, इंस्पेक्टर, टेल्को थाना।

स्‍कूल प्रबंधन को नोट‍िस

इस बीच श‍िक्षा व‍िभाग ने मामले की गंभीरता से ल‍िया है। ज‍िला श‍िक्षा अधीक्षक द‍िलीप कुमार ने कहा क‍ि प्रथमद्रष्‍टया जो जानकारी मिली है उसमें स्‍कूल प्रबंधन की लापरवाही झलकती है। स्‍कूल प्रबंधन को शो-कॉज क‍िया जा रहा है।

This post has already been read 7628 times!

Sharing this

Related posts