अंतरराज्यीय समन्वय समिति की बैठक

जमशेदपुर। विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्ष कराने को लेकर शनिवार को जमशेदपुर में अंतरराज्यीय समन्वय समिति की बैठक हुई। डीआईजी कोल्हान कुलदीप द्विवेदी ने बताया कि बैठक में कई मुद्दों पर रणनीति बनायी गयी है। इनमें नक्सलियों और उग्रवादियों के खिलाफ संयुक्त अभियान चलाने, बॉर्डर और चेकपोस्ट पर चेकिंग, अपराधियों  की पहचान  करने, वारंटियों और अपराधियों के खिलाफ संयुक्त छापेमारी और अभियान चलाने, अवैध शराब के खिलाफ संयुक्त कार्रवाई करने और प्रत्येक जिले में नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। 

बैठक में रांची डीआईजी एवी होमकर, जमशेदपुर एसएसपी अनुप बिरथरे, सरायकेला, चाईबासा, खूंटी, सिमडेगा, पश्चिम बंगाल और उड़ीसा पुलिस के अधिकारी शामिल थे। इसके अलावा बैठक में सीआरपीएफ के अलग-अलग बटालियनों के कमांडेंट भी शामिल थे।

This post has already been read 6793 times!

Sharing this

Related posts