रायपुर/राजनांदगांव। नक्सलियों ने गुरुवार को मानपुर के ग्राम धब्बा-मेढ़ा के बीच एक कुकर बम विस्फोट किया है। इस घटना में आईटीबीपी का एक जवान घायल हो गया है। उसे नजदीक के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वहीं सर्चिंग तेज कर दी गई है और समीप के पोलिंग बूथों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।घटना गुरुवार सुबह साढ़े 11 बजे की है। नक्सल ऑपरेशन एएसपी गोरखनाथ ने बताया कि नक्सलियों ने ग्राम धब्बा और मेढ़ा के बीच साइकिल में कुकर बम लगा रखा था। रोड ओपनिंग के लिए आईटीबीपी के जवान जैसे निकले, उसे निशाना बनाते हुए नक्सलियों ने रिमोट दबाकर विस्फोट कर दिया। एक जवान घायल हो गया। उल्लेखनीय है कि नक्सल प्रभावित जिले के मोहला मानपुर में बुधवार की रात नक्सलियों ने फरमान जारी करते हुए ग्रामीणों को वोट नहीं डालने की धमकी दी थी। वहां सुरक्षाबल के जवान सर्चिंग में लगे हैं। ग्रामीण पूरी सुरक्षा के बीच वोटिंग कर रहे हैं। रिटर्निंग ऑफिसर व कलेक्टर जयप्रकाश मौर्य ने बताया कि नक्सल प्रभावित क्षेत्र में सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है।
This post has already been read 39122 times!