2.5 किलोग्राम वजन से कम बच्चे को कंगारू मदर केयर देना अनिवार्य है : सिविल सर्जन

गोड्डा। यूनिसेफ के सहयोग से सिविल सर्जन कार्यालय सभागार गोड्डा में कंगारू मदर केयर का एक दिवसीय प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण सिविल सर्जन गोड्डा, डॉ आरडी पासवान की अधयक्षता में सम्पन्न हुआ। कंगारू मदर केयर 2.500किलोग्राम वजन से कम बच्चे को कंगारू मदर केयर देना अनिवार्य है, ऐसा प्रशिक्षकों ने रेखांकित किया। कंगारू मदर केयर त्वचा से त्वचा लगा कर गर्म रखने की विधि है जिससे नवजात शिशुओं की अनिवार्य जरूरतो को पूरा करता है जैसे- तापमान बनाए रखना, दूध पिलाना, संक्रमण की रोकथाम और उपचार तथा सांस में सहयोग करना। सिविल सर्जन ने बताया कि प्रति वर्ष 27प्रतिशत बच्चे सम्पूर्ण भारत मे समय से पूर्व तथा कम वजन के जन्म लेते हैं। अगर इन्हें ससमय कंगारू मदर केयर की सुविधा उपलब्ध हो तो नवजात मृतुय को कम किया जा सकता है। उन्होंने सभी लेबर रूम इंचार्ज ANM एवं BTT को निर्देश दिया कि प्रशिक्षको के प्रशिक्षण के उपरांत वे अपने अपने क्षेत्रों में जा कर सहिया और ANM को प्रशिक्षित करें। जिससे कि हर लाभुक को ये सेवा मिल सके। वीडियो तथा रोल प्ले के माध्यम से प्रशिक्षकों को कंगारू मदर केयर हेतु विस्तृत तरीके से प्रशिक्षित किया गया। कंगारू मदर केयर के प्रशिक्षकों में डी0आर0सी0एच्0ओ0 डॉ पी0एन0 द्रवे, धनंजय त्रिवेदी यूनिसेफ जिला कॉर्डिनेटर, डीपीसी रणधीर प्रसाद ने प्रशिक्षण दिया। इस अवसर पर DPM रवि कुमार, STT, प्रखण्डों से लेबर रूम इंचार्ज ANM ललिता कुमारी, वर्षा कुमारी, वंदना कुमारी, रंजू कुमारी, BTT अंजार अहमद, प्रह्लाद कुमार, शेखर कुमार दास, विवेक कुमार, कृष्ण कुणाल, बेबी कुमारी, स्वेता भारती, अंजुम आरा, रानी देवी आदि उपस्थित थे।

This post has already been read 6409 times!

Sharing this

Related posts