इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने लापता हिन्दू लड़कियों को ढूंढ़ने का दिया आदेश

इस्लामाबाद। इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने मंगलवार सुबह प्रशासन को आदेश दिया है कि लापता दोनों हिंदू लड़कियों को जल्द से जल्द ढूंढ़़ा जाए। अदालत का कहना है कि दोनों लड़कियों को सरकारी संरक्षण में रखा जाए। यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट से मिली। विदित हो कि इस मामले को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी, जिस पर मंगलवार को सुनवाई हुई और अदालत ने कड़ा रुख अपनाया। पाकिस्तान के सिंध प्रांत में होली के मौके पर दो हिंदू लड़कियों का अपहरण कर लिया गया था। अपहरण की घटना के बाद एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसमें दिख रहा है कि एक मौलवी कथित तौर पर इन दो लड़कियों का निकाह करवा रहा है। एक दूसरे वीडियो में, नाबालिग लड़कियां कह रही है कि उन्होंने अपनी मर्जी से इस्लाम कुबूल कर लिया है। वीडियो वायरल होने के बाद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पाकिस्तान में मौजूद भारतीय उच्चायोग से रिपोर्ट मांगी थी। इसके अलावा उन्होंने पाकिस्तान के मंत्री को भी ट्वीट कर फटकार लगाई थी। पाकिस्तान के सूचना मंत्री चौधरी फवाद हुसैन ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को टैग करते हुए कहा कि यह पाकिस्तान का आतंरिक मामला है न कि नरेंद्र मोदी के भारत का। इसके जवाब में सुषमा ने कहा कि आपकी घबराहट दिखाती है कि आप अपराध बोध से ग्रसित हैं। भारत के सख्त रुख के बाद पाकिस्तान में इस मामले में कार्रवाई शुरू हो गई है। स्थानीय मीडिया के मुताबिक, इस मामले में अभ्‍ाी तक सात लोगों को गिरफ्तार कि‍या जा चुका है।

This post has already been read 7918 times!

Sharing this

Related posts