क्या ”मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट” अब ”मोदी कोड ऑफ कंडक्ट” बन गया है: कांग्रेस

नई दिल्ली। कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार की हालिया टिप्पणियों पर चुनाव आयोग के कदम को लेकर कटाक्ष करते हुए शनिवार को आरोप लगाया कि ”मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट” अब ”मोदी कोड ऑफ कंडक्ट” बन गया है। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, ”क्या एमसीसी (मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट) अब बन गया है-मोदी कोड ऑफ कंडक्ट।” उन्होंने दावा किया, ”आदित्यनाथ भारतीय सेना का अपमान करते हैं और चुनाव आयोग उन्हें ‘प्रेम पत्र’ लिखता है। नीति आयोग के उपाध्यक्ष न्याय योजना को कोसते हैं-चुनाव आयोग कहता है ‘आगे से मत करें’।” उन्होंने सवाल किया, ”चुनाव आयोग सत्तासीन ताक़तों को सच्चाई का आईना दिखाने से घबरा क्यों रहा है? ” खबरों के मुताबिक चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को उनके ‘मोदीजी की सेना’ वाले बयान के लिए नाराजगी जताते हुए भविष्य में अपनी टिप्पणियों में सावधानी बरतने को कहा है। दूसरी तरफ, आयोग ने कांग्रेस के चुनावी वादे के रूप में घोषित ‘न्याय योजना’ की नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार द्वारा की गयी आलोचना को चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करार दिया है। आयोग ने उन्हें इस मामले में भविष्य में ‘‘सतर्कता’’ बरतने की नसीहत दी है।

This post has already been read 4495 times!

Sharing this

Related posts