IPL 2025: बेंगलुरु ने ओपनिंग मैच में कोलकाता को 7 विकेट से हराया, कोहली ने जड़ा शानदार अर्धशतक

आज आईपीएल 2025 का शानदार आगाज हुआ, कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) मुकाबले में तूफानी बल्लेबाजी का प्रदर्शन देखने को मिला।  अपने घरेलू मैदान और शाहरुख खान के सामने खेलने उतरी कोलकाता को 7 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा, लेकिन कप्तान अजिंक्य रहाणे और सुनील नरेन ने अपने खेल से स्थानीय क्रिकेट प्रशंसकों को खुश कर दिया।

आज के मैच में आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।  कोलकाता को पहला झटका पहले ही ओवर में क्विंटन डी कॉक के रूप में लगा, लेकिन इसके बाद कप्तान अजिंक्य रहाणे और सुनील नरेन ने कुछ गेंदें संभलकर खेलने के बाद ऐसी तूफानी बल्लेबाजी शुरू की कि महज 10 ओवर में ही टीम 100 रन के पार पहुंच गई।  पहले 3 ओवरों में केवल 9 रन बने, लेकिन अगले 7 ओवरों में इन दोनों खिलाड़ियों ने मिलकर 98 रन जोड़ दिए।  दसवें ओवर की आखिरी गेंद पर जब सुनील नरेन आउट हुए तो उन्होंने 26 गेंदों पर 44 रन बना लिए थे।  फिर जल्द ही कप्तान रहाणे भी 31 गेंदों पर 56 रन बनाकर आउट हो गए।  इसके बाद कोलकाता की पारी लड़खड़ा गई और 200 रन से आगे जाने की उनकी उम्मीदें धराशायी हो गईं।

10 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 107 रन बनाने वाली कोलकाता की टीम अगले 10 ओवर में सिर्फ 67 रन ही बना सकी।  अंकुश रघुवंशी (30 रन) और रिंकू सिंह (12 रन) के अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सका।  नतीजा यह हुआ कि टीम 20 ओवर में 174 रन ही बना सकी।  बेंगलुरु के स्पिनर क्रुणाल पांड्या ने 4 ओवर में 29 रन देकर शीर्ष तीन विकेट (अजिंक्य रहाणे, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह) लिए और उन्हें उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।  जोश हेजलवुड ने 2 विकेट और यश दयाल, रसिख सलाम और सुयश शर्मा ने 1-1 विकेट लिया।

This post has already been read 1510 times!

Sharing this

Related posts