आइवी पार्क को फिर से लॉन्च करेंगी बियॉन्से

नई दिल्ली। ग्रैमी अवार्ड विजेता गायिका बियॉन्से नोल्स ने ग्लोबल स्पोर्ट्सवेयर कंपनी एडिडास के साथ साझेदारी की है जिसके जरिए वह अपने ब्रांड आइवी पार्क को फिर से लॉन्च करेंगी। बियॉन्से ने कपड़ों के ब्रांड आइवी पार्क को 2016 में फैशन रिटेलर टॉपशॉप के साथ साझेदारी से लॉन्च किया था। टॉपशॉप के टाइकून फिलीप ग्रीन पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगने के बाद गायिका ने साझेदारी खत्म कर दी। अब वह ब्रांड को फिर से लॉन्च करने के लिए तैयार है। बियॉन्से ने एक बयान में कहा, “मेरे लिए यह जीवन भर की साझेदारी है।” वह ब्रांड की मालकिन बनी रहेंगी। उन्होंने कहा कि एडिडास रचनात्मक सीमाओं को आगे बढ़ाने में सफल रहा है। हम एक दर्शन साझा करते हैं जो रचनात्मकता, विकास और सामाजिक जिम्मेदारी को सबसे आगे रखता है। एडिडास में एक्जीक्यूटिव बोर्ड मेंबर(ग्लोबल ब्रांड्स) एरिक लिडटके ने कहा कि बियॉन्से एक आइकॉनिक क्रिएटर होने के साथ ही सफल बिजनेस लीडर भी हैं।

This post has already been read 5225 times!

Sharing this

Related posts