कड़ाके की सर्दी को देखते हुए निर्देश जारी

मेदिनीनगर। पलामू के उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी डॉ. शांतनु कुमार अग्रहरि ने अत्यधिक ठंड एवं शीतलहरी के मद्देनजर जरूरतमंदों के बीच कंबल, ऊनी टोपी के वितरण, सार्वजनिक स्थलों पर अलाव की व्यवस्था शीघ्र किए जाने का निर्देश दिया है। उपायुक्त ने सभी अंचलाधिकारी, नगर पंचायत हरिहरगंज, हुसैनाबाद, छतरपुर, विश्रामपुर नगर परिषद, सामाजिक सुरक्षा के सहायक निदेशक, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं मेदिनीनगर नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त को उक्त आदेश का अनुपालन कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। उपायुक्त ने पलामू जिला स्थित सभी कार्यालय के प्रभारियों को निर्देश दिया है कि अपने कार्यालय से संबंधित रिक्तियों की विवरण तैयार कर जिला एवं संबंधित विभाग को तुरंत भेजें एवं जो नियुक्ति प्रक्रियाधीन है, उसे तुरंत पूर्ण नियुक्ति करें। साथ ही उससे संबंधित प्रतिवेदन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। डॉ. अग्रहरि ने तत्काल पदाधिकारी, कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं, ताकि कार्यों में गति लाकर उसे शीघ्र पूर्ण किया जा सके।

This post has already been read 9818 times!

Sharing this

Related posts