शोभायात्रा में भड़काऊ या अश्लील गाना नहीं बजाने की हिदायत

रांची । सरहुल व रामनवमी त्योहार शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए शुक्रवार को रांची जिला प्रशासन के अधिकारियों की बैठक समाहरणालय में हुई। उपायुक्त राय महिमापत रे की अध्यक्षता में हुई बैठक में जिले के सभी थाना प्रभारी भी मौजूद थे। बैठक में उपायुक्त ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया कि वे सरहुल और रामनवमी से जुड़ी समितियों के साथ बैठक कर सभी से यह लिखित लें कि वे तय रूट पर ही शोभायात्रा निकालेंगे। किसी भी अन्य रूट से शोभायात्रा निकालने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उपायुक्त ने जुलूस के दौरान किसी भी डीजे से भड़काऊ या अश्लील गाना नहीं बजाये जाने की सख्त हिदायत दी। 

उपायुक्त ने सभी थाना प्रभारियों से कहा कि शोभायात्रा को लेकर सभी डीजे मालिक से बॉन्ड भरवाये जाएँ। अगर भड़काऊ गाने बजे तो डीजे सिस्टम को जब्त कर लिया जाएगा और डीजे मालिक पर कड़ी कार्रवाई भी होगी। इसके अलावा उपायुक्त ने सरहुल-रामनवमी की शोभायात्रा की वीडियोग्राफी भी कराने के निर्देश दिए। साथ ही महत्वपूर्ण स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे भी इंस्टाल करने के आदेश दिए गए। उपायुक्त ने कहा कि छह अप्रैल को दोनों त्योहार को लेकर बैठक होगी, जिसमें यह बताया जाएगा कि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किसी भी हाल में नहीं होना चाहिए। ऐसा हुआ तो कार्रवाई होगी। शोभायात्रा में किसी भी पार्टी का बैनर – पोस्टर या प्रचार- प्रसार नहीं होना चाहिए।

उपायुक्त ने कहा कि सरहुल में विद्युत् व्यवस्था का सुचारू रूप से संचालन किया जाना चाहिए। आवश्यक्तानुसार विद्युत् आपूर्ति में कटौती की जानी चाहिए। जिससे अनावश्यक रूप से विद्युत् आपूर्ति बाधित न हो। इसके अलावा सभी बूचड़खानों की चेकिंग करने के भी निर्देश दिए गए। बैठक में उपायुक्त ने शांति समिति का पुनर्गठन कराने का भी निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जिन जगहों पर फ्लैगमार्च होना है उनकी पहचान पहले ही कर ली जाये और कम से कम 10 जगहों पर फ्लैग मार्च होना चाहिए।
बैठक में एसएसपी अनीश गुप्ता ने सरहुल और रामनवमी पर्व के दौरान संवेदनशील सभी रूटों का भौतिक सत्यापन करने का निर्देश दिया। इन रूटों में शांति समिति का गठन और बैठक करने के भी निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने सीसीए नोटिस भी तामिला कराने का आदेश दिया। एसएसपी ने कहा कि पूर्व में जहाँ भी कहीं कोई घटना घट चुकी है, उन जगहों पर विशेष सतर्कता बरती जाए। उन्होंने हर अखाड़ा से 10 लोगों की सूची लेने का निर्देश दिया, जिन्हें अलग कार्यों के दायित्व निर्वहन की जिम्मेवारी दी गई हो। 
साथ ही ट्रैफिक के सुचारू रूप से संचालन करने के लिए भी आवश्यक तैयारी करने के निर्देश एसएसपी ने दिए। उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को शराब बिक्री पर विशेष नजर रखने के निर्देश दिए। विभिन्न अखाड़ों के बीच कोई भी झगड़ा न हो, इसका भी अवश्य ध्यान रखने के लिए कहा। पर्याप्त पानी और रौशनी की व्यवस्था के भी निर्देश दिए गए।
बैठक में डीडीसी दिव्यांशु झा ने शोभायात्रा के दौरान अग्निशमन की व्यवस्था और मेडिकल कैंप लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस दौरान बाइक पार्टी क्विक मूवमेंट करने के लिए हमेशा तैयार रहे। 
बैठक में एसडीएम गरिमा सिंह, एडीएम (लॉ एन्ड ऑर्डर) अखिलेश कुमार सिन्हा, सिटी एसपी सुजाता वीणापाणि, ग्रामीण एसपी आशुतोष शेखर, सभी डीएसपी और थाना प्रभारियों के अलावा अन्य अधिकारी शामिल थे।

This post has already been read 5319 times!

Sharing this

Related posts