Alert : राजधानी दिल्ली में आतंकी हमले के इनपुट मिले, जांच शुरू

New Delhi : खुफिया एजेंसियों ने पुलिस को अलर्ट किया है कि आतंकी इस्राइली दूतावास पर हमला कर सकते हैं। शनिवार से ही इस्राइली दूतावास व इससे जुड़े संगठनों की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है। पूरी नई दिल्ली इलाके में पिकेट लगाकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। दिल्ली पुलिस के सूत्रों का कहना है कि दूतावास और इसके आसपास के क्षेत्र पर नजर रखी जा रही है। स्थानीय पुलिस के अलावा अर्द्धसैनिक बलों को भी सुरक्षा में तैनात किया गया है।

और पढ़ें : मानव तस्करी की शिकार आदिवासी युवती नेपाल से हुई एयरलिफ्ट, वनवास से मिली मुक्ति

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, छह सितंबर को इस्राइली नागरिक नववर्ष मनाते हैं। इस मौके पर दूतावास में लोगों की भारी भीड़ जुटती है। खुफिया एजेंसियों को जानकारी मिली है कि आतंकी दूतावास में घुसकर इस्राइली नागरिकों और यहूदियों को निशाना बनाने की फिराक में हैं।

इसे भी देखें : विराट और विराज, उम्र 7 साल, कारनामा : इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज

खुफिया विभाग द्वारा यह जानकारी सुरक्षा एजेंसियों से साझा की गई, जिसके बाद तुरंत पुलिस ने इस्राइली दूतावास, वाणिज्य दूतावास और उनके कर्मचारियों के आवास की सुरक्षा बढ़ा दी। नई दिल्ली आने वाले सभी रास्तों पर पिकेट लगाकर वाहनों की तलाशी ली जा रही है। पुलिस के अलावा अर्द्धसैनिक बलों को भी जगह-जगह तैनात कर दिया गया है।

This post has already been read 12386 times!

Sharing this

Related posts