भोपाल । क्रोएशिया के ओसिजेक शहर में आगामी 22 से 31 जुलाई तक होने वाले विश्व शूटिंग पैरा स्पोर्ट्स विश्व कप में मध्य प्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी की पैरा खिलाड़ी रूबिना फ्रांसिस भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करेंगी। भारतीय टीम में शामिल 11 खिलाड़ियों में रूबिना मध्यप्रदेश की एक मात्र खिलाड़ी हैं, जिनका विश्व शूटिंग पैरा स्पोर्ट्स विश्व कप के लिए चयन हुआ है। यह जानकारी मंगलवार को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के जनसम्पर्क अधिकारी महेन्द्र व्यास ने मीडिया को दी।
उन्होंने बताया कि रूबिना विश्व कप में बालिका वर्ग की पैरा 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में प्रतिभा प्रदर्शन करेंगी। इससे पूर्व रूबिना विश्व कप की तैयारी के लिए भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा दिल्ली में 20 जुलाई तक आयोजित राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर में भागीदारी करेंगी। खेल और युवा कल्याण मंत्री जीतू पटवारी ने रूबिना के चयन पर प्रसन्नता व्यक्त की है और विश्व शूटिंग पैरा स्पोर्ट्स विश्व कप में शानदार प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। खेल और युवा कल्याण संचालक डॉ. एसएल थाउसेन ने भी रूबिना को शुभकामनाए दी हैं।
उल्लेखनीय है कि रूबिना फ्रांसिस ने वर्ष 2017 में बैंकाक में आयोजित विश्व शूटिंग पैरा स्पोट्र्स विश्व कप में देश को स्वर्ण पदक दिलाया था। उन्होंने राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में 15 स्वर्ण और 2 रजत पदक मध्य प्रदेश को दिलाए हैं। वर्ष 2017 से अकादमी में शूटिंग खेल की बारीकियां सीख रही रूबिना शूटिंग अकादमी के मुख्य प्रशिक्षक जसपाल राणा एवं सहायक प्रशिक्षक जयवर्धन सिंह चौहान से शूटिंग खेल का प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं।
This post has already been read 7511 times!