भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली रांची पहुंचे

रांची। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच रांची के जेएससीए स्टेडियम में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और उमेश यादव शुक्रवार को रांची पहुंच गए। गुरुवार रात शर्मा और ऋषभ पंत रांची पहुंचे थे। इस बीच प्रैक्टिस के दौरान कलाई में चोट लगने की वजह से दक्षिण अफ्रीका के ओपनर मार्केरेम स्वदेश लौट गए हैं। दक्षिण अफ्रीका विशाखापट्टनम और पुणे में करारी हार के बाद पहले ही है सीरीज गंवा चुकी है। तीसरा एवं अंतिम टेस्ट मैच 19 अक्टूबर से यहां होना है। उल्लेखनीय है कि गुरुवार को टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री और बल्लेबाज रहाणे सुबह की फ्लाइट से बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचे। रवि शास्त्री ने मैदान पहुंचकर पिच का मुआयना किया। भारतीय खिलाड़ियों के अभ्यास करने से पहले सुबह मेहमान टीम न पसीना बहाया। 

This post has already been read 10093 times!

Sharing this

Related posts