नई दिल्ली। जर्मनी के म्यूनिख शहर के पास एक अप्रवासी ने भारतीय दम्पति पर चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में प्रशांत बसारूर की मौत हो गई जबकि उनकी पत्नी घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती है। इस पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने मदद का अश्वासन दिया है और कहा है कि प्रशांत के भाई को जर्मनी भेजने का प्रबंध किया जा रहा है तथा इस दम्पति के बच्चों की देखरेख दूतावास द्वारा की जाएगी।
इस संबंध में सुषमा ने ट्वीट किया है। इसमें उन्होंने कहा है कि मै भारत और विदेश में रहने वालों की चौकीदारी कर रही हूं। इस घटना की जानकारी भी उन्होंने ट्विटर पर ही दी है।
उल्लेखनीय है कि जर्मनी के म्यूनिख में शुक्रवार सुबह करीब सात बजे भारतीय दंपति के साथ उनके ही अपार्टमेंट में रहने वाले एक व्यक्ति से बहस हुई। बहस इतनी बढ़ गई कि उस व्यक्ति ने दंपति पर चाकू से हमला कर दिया। हमले के दौरान प्रशांत के सिर पर चाकू से कई वार किए गए । दंपति की चीख-पुकार सुनकर उसी परिसर में रहने वाले पड़ोसियों ने पुलिस को बुलाया। पुलिस ने आरोपित व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। इस दंपति को पिछले साल ही जर्मन की नागरिकता मिली थी।
This post has already been read 5908 times!