भारतीय कप्तान कोहली ने जीता फैंस का दिल

जमैका। भारत और वेस्टइंडीज के बीच जमैका के सबीना पार्क स्टेडियम में दूसरा और अंतिम टेस्‍ट मैच खेला जा रहा है। भारत ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक 90 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 264 रन बना लिए हैं। मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली 76 रन की पारी खेलकर भारत को मजबूत स्थि‌ति में पहुंचाया। वहीं मैच के बाद उन्होंने जो किया उसने हर फैंस का दिल जीत लिया। दरअसल, मैच के बाद विराट कोहली ड्रेसिंग रूम से बाहर आए और स्टैंड्स के पास खड़े फैंस के बीच चले गए। विराट ने फैंस को ऑटोग्रॉफ दिए और फोटो खिंचवाई। यही नहीं उन्होंने फैंस को हाई फाइव भी दिया। इसका वीडियो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो के कैप्शन में बीसीसीआई ने लिखा, ”विराट जस्ट बिइंग विराट..। फोटो, ऑटोग्रॉफ, स्माइल और दिल जीत लिया।” उल्लेखनीय है कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। भारत पहला मैच 318 रनों से जीत चुका है। जबकि दूसरा और अंतिम टेस्‍ट मैच जमैका के सबीना पार्क  स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारत ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक पांच विकेट के नुकसान पर 264 रन बना लिए हैं। क्रिज पर हनुमा विहारी और ऋषभ पंत टिके हुए हैं। विहारी 42 रन और पंत 27 रन बनाकर खेल रहे हैं।

This post has already been read 7526 times!

Sharing this

Related posts