‘लांगकावी अंतरराष्ट्रीय मैरीटाईम एयरो एक्सपो’ में हिस्सा लेने के लिए भारतीय वायु सेना की टीम रवाना

नई दिल्ली। मलेशिया के लांगकावी में 26 मार्च से 30 मार्च तक अंतरराष्ट्रीय मैरीटाईम एयरो एक्सपो (एलआईएमए) का आयोजन होगा। इस अंतरराष्ट्रीय आयोजन में भारत पहली बार अपने देश में विकसित एलसीए युद्धक विमान को दुनिया के सामने प्रदर्शित करेगा। रक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को विज्ञप्ति जारी कर कहा कि भारतीय वायु सेना पहली बार ‘मैरीटाईम एयरो एक्सपो’ में भाग लेने जा रही है। वहां देश में विकसित एलसीए युद्धक विमान को दर्शाया जाएगा। उल्लेखनीय है कि भारतीय वायु सेना की टीम भारतीय वायु सेना स्टेशन कलईकुंडा से आज रवाना हुई। यह टीम म्यामां (यंगून) होते हुए लांगकावी जाएगी। एलआईएमए-2019 में भारतीय वायु सेना की भागीदारी से वायु सैनिकों को रॉयल मलेशियाई वायु सेना(आरएमएएफ) के वायु सैनिकों से बातचीत करने का अवसर मिलेगा और दोनों देशों की वायु सेनाओं के बीच निकट सम्पर्क कायम हो सकेगा। लांगकावी रवाना होने वाले भारतीय वायु सेना की खेप में भारत में बने 2 एलसीए तेजस, 1 सी-130जे और 1 आईएल-76 के साथ 27 अधिकारी, 42 वायु सैनिक और 11 एचएएल कार्मिक शामिल हैं।

This post has already been read 7595 times!

Sharing this

Related posts