लंदन। ब्रिटिश प्रधान मंत्री बोरिस जॉनसन ने घातक सड़क दुर्घटना में शामिल होने के बाद ब्रिटेन छोड़ देने के एक अमेरिकी राजनयिक की पत्नी के मामले में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से कूटनीतिक सहयोग मांगा है। ब्रिटेन की पुलिस ने बताया कि 42 वर्षीय महिला 27 अगस्त को इंग्लैंड में हुई कार और मोटरसाइकल की टक्कर के मामले में संदिग्ध है। यह दुर्घटना इंग्लैंड में अमेरिकी वायुसेना द्वारा प्रयोग किए जाने वाले सैन्य अड्डे आरएएफ क्राउटन के पास हुयी थी जिसमें 19 वर्षीय मोटरसाइकल चालक हैरी डन की मौत हो गई। महिला का नाम आधिकारिक तौर पर सार्वजनिक नहीं किया गया। बोरिस जॉनसन के कार्यालय से जानकारी मिली है कि प्रधानमंत्री ने बुधवार को ट्रंप से कहा कि वह मामले में अमेरिका की स्थिति स्पष्ट कर संलिप्त व्यक्ति को ब्रिटेन वापस आकर पुलिस से सहयोग करने को कहें ताकि मृतक हैरी के परिवार को न्याय मिल सके।
This post has already been read 6050 times!